मेड-इन-इंडिया एक्शन मोबाइल गेम एफएयू-जी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका अंजाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खेल ने लॉन्चिंग से पहले ही Google Play पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार लिया था। इस बात का खुलासा गेम की डेवलेपर कंपनी nCore Games ने किया है। बता दें कि एफएयू-जी (फिएलेस एंड यूएनेटिव गार्ड्स) गेम 26 जनवरी को लॉन्च होना है।
गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन नवंबर के आखिरी में शुरू हुआ था। यह एक मल्टी प्लेयर गेम है। भारत में पॉपुलर गेम फ्यूजी मोबाइल बैन होने के तुरंत बाद एफएयू-जी गेम की घोषणा फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने की थी। वर्तमान में गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन सिर्फ हाई और मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन्स तक ही सीमित है। इसे जल्द ही आईप्प यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एलजी के इस फोन की मजबूती में बेजोड, 4 कैमरा के साथ बड़ा डिस्प्ले है
24 घंटे में ही मिल गए थे 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन
बता दें कि गेम कोनर्स 24 घंटे में ही 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। हालांकि 40 लाख का आंकड़ा पार करने में इसे डेढ महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। एनकोर गेम्स के को-एक्टिवर और चेयरमैन विशाल गोंडाल ने कहा, ‘इस गेम के लॉन्च तक हम 50 लाख पार कर लेंगे।’ मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी खेल को इतनी बड़ी संख्या में प्री-रजिस्ट्रेशन मिले होंगे। ‘
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप में नया कॉलिंग फीचर, डेस्कटॉप यूजर्स कर इस्तेमाल किया जाएगा
कैसा होगा गेम
यह एक थर्ड पर्सन शूटिंग गेम है, जो Google Play store और Apple एप्स स्टोर दोनों जगह उपलब्ध होगा। FAU-G गेम भारतीय सुरक्षा जवानों के साथ हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित हो सकता है। इसमें गलवान वैली का भी एक लेवल शामिल किया गया है। Google Play Store पर इस गेम के बारे में डिस्क्रिप्शन दिया गया है कि, “भारत की उत्तरी सीमा की सूचियों पर मित्रतापूर्ण यात्रियों का एक समूह राष्ट्र के गौरव और संप्रभुता की रक्षा करता है। यह टॉस्क सबसे साहसी: द फिएलेस और यूनाइटेड गार्ड्स FAU-G के लिए यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है।]