स्मार्टफोन कंपनी इस साल की पहली या दूसरी तिमाही में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो ये तीनों फोन नोकिया 1.4, नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 हो सकते हैं। न्यूपावरुजर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी सबसे पहले नई 1.4 को उतार सकती है, और इसके बाद 6.3 6.3 और नई 7.3 को लाया जाएगा। ये दोनों ही 5 जी स्मार्टफोन होंगे और हो सकते हैं लॉन्चिंग के समय इन्हें 6.4 या नया 7.4 नाम दिया जाएगा।
नोकिया 1.4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले नया 1.4 की बात करें तो यह फरवरी में लॉन्च हो सकता है। हाल ही में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट की मानें तो फोन में 6.51 इंच का एचडी + एलसीडी डिस्प्ले, क्वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और डिपाइल रियर कैमरा एनर्जी मिल सकता है। कंपनी फोन की कीमत 100 यूरो (लगभग 8,800 रुपये) से कम रख सकती है।
यह भी पढ़ें: वनप्लस 9 और 9 प्रो के सभी फीचर्स सामने आए, मार्च में हो सकता है लॉन्च
नोकिया 6.3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
यह नया 6.4 के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नई 6.3 और नई 7.3 को पहली तिमाही के आखिरी या दूसरी तिमाही की शुरुआत में लाया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो फोन में क्वालकॉम एंडड्रैगन 480 प्रोसेसर, 48MP का क्वाड रियर कैमरा स्वच्छता, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: दमदार फीचर्स के साथ आ रहे सैमसंग के 2 फोन, जानें डीटेल
नोकिया 7.3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इसे नया 7.4 के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.39-इंच का फुलएचडी + डिस्प्ले, क्वालकॉम डाउनड्रैगन 690 प्रोसेसर, 48MP या 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वड रियर कैमरा स्टोर, 24 मेगापिक्सल का सेल् कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल हो सकती है।